Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest
//

वीडियो–धर्मांतरण के विरोध में धरना प्रदर्शन.. मौके पर पहुंचकर हमने आदिवासी समाज की पीड़ा जानने का प्रयास किया...

जगदलपुर–दुकानें बंद..बाजार बंद..और सूनी सड़कें..जगदलपुर में कल यहीं नजारा देखने को मिला..चप्पे –चप्पे पर पुलिस तैनात है..कारण वहीं...धर्मां...

जगदलपुर–दुकानें बंद..बाजार बंद..और सूनी सड़कें..जगदलपुर में कल यहीं नजारा देखने को मिला..चप्पे –चप्पे पर पुलिस तैनात है..कारण वहीं...धर्मांतरण..पिछले कुछ दिनों से बस्तर संभाग में जो घट रहा है...उसे ना तो आदिवासी समाज ठीक मान रहा है...और ना ही बीजेपी के नेता..यहीं वजह है कि इस मसले पर ये दोनों एक जुट हो गए..और धर्मांतरण मामले की निष्पक्ष जांच के लिए धरना प्रदर्शन का आव्हान किया..आदिवासियों ने संभाग बंद का आयोजन किया था..निष्पक्ष जांच की मांग कर रहें है..आदिवासी इसे देश के लिए खतरा बता रहें है..उनका आरोप है कि प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन किए जा रहें है..जो असंवैधानिक है..आदिवासी समाज के मुखियों ने तो ये भी आरोप लगाएं है कि पास्टर को धर्मांतरण कराने के बदले 20 हजार रु मिलते है..आदिवासी समाज भोला-भाला है,और वो इनके प्रलोभन में आ जाते है..लेकिन यहां सरकार और प्रशासन की भूमिका है कि वो इस तरह के कार्यो पर विराम लगाएं. इस मामले पर पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने ने कहा कि बस्तर में जगह-जगह चर्च का जाल बना हुआ है...पिछले दिनों जो घटना हुई...उसमें सरकार और पुलिस का मौन रवैया रहा है... इस धरना प्रदर्शन में आए लोगों के विचार जानने के प्रय़ास भी किए गए...

No comments

//